नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस बनने का सपना मन में लिए पढ़ाई करने वाली छठवीं क्लास की सलमा को आज एसएचओ बनने का मौका मिला. एसएचओ बनने के बाद वो खुशी से फूले नहीं समा रही थीं. सलमा को आज 2 घंटे के लिए थाना सेक्टर 24 का एसएचओ बनाया गया था. 2 घंटे एसएचओ की कुर्सी और टोपी मिलने के बाद सलमा कुछ देर के लिए अपने आप को पुलिसकर्मी के रूप में देखने लगी थीं.
सलमा को 2 घंटे का एसएचओ बन कर यह लगा कि उसका सपना पूरा हो गया है और वह खुशी से फूले नहीं समा रही थीं. वहीं सलमा इस 2 घंटे के बीच जो भी फरियादी आए उनकी समस्याओं को भी सुना और अपने सूझबूझ से उसका जवाब भी दिया गया.
2 घंटे के लिए एसएचओ बनीं सलमा
यूनिसेफ द्वारा आज वर्ल्ड चिल्ड्रन डे मनाया गया. जिसके तहत पूरे उत्तर प्रदेश के साथ ही नोएडा में भी पुलिस विभाग द्वारा चिल्ड्रन डे मनाया गया. जिसमें बच्चों को थाने बुलाया गया और बच्चों से बातचीत की गई. इसी मौके पर आज थाना सेक्टर 24 में थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार दीक्षित सेक्टर 24 द्वारा थाना क्षेत्र के चौड़ा गांव की रहने वाली छठवीं क्लास की सलमा को थानाध्यक्ष बनने का मौका दिया गया.