नई दिल्ली/नोएडा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से मोहम्मद जावेद उर्फ संजय खान को उम्मीदवार घोषित किया है. शुक्रवार देर शाम महानगर अध्यक्ष शिवराम यादव ने इसकी जानकारी दें.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार मोहम्मद जावेद उर्फ संजय खान पूर्व विधायक हाजी अलीम के भतीजे हैं.
शिवपाल यादव ने गौतम बुद्ध नगर से मो. जावेद उर्फ संजय खान को बनाया प्रत्याशी - lok shaba
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ने गौतम बुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से मोहम्मद जावेद उर्फ संजय खान को उम्मीदवार घोषित किया है.
इस संबंध में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शिवराम यादव ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं. प्रचार की कमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने खुद संभाल रखी है.
बता दें कि समाजवादी पार्टी से अलग होकर शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन किया था. कुछ दिनों पहले तक इस बात की चर्चा थी कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन हो सकता है. लेकिन गठबंधन ना होने की दशा में पार्टी द्वारा सभी लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों को उतारा जा रहा है.