नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दनकौर क्षेत्र के नवादा गांव में करीब पांच दिन पहले तालाब के दलदल में फंसी गोवंश की दो दरोगाओं ने जान बचाई थी. इस दौरान उन्होंने करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोवंश को बाहर निकाला था. जिसको लेकर शुक्रवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने दोनों दरोगाओं को दनकौर कोतवाली पहुंचकर सम्मानित किया है.
नवादा गांव में एक गोवंश तालाब के गहरे दलदल में फंस गया था. जिसकी सूचना दनकौर पुलिस को दी गई थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर 4 घंटे के सफल प्रयास के बाद गोवंश की जान बचाई थी. इस दौरान जेसीबी मशीन के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन कर गोवंश को दलदल से बाहर निकाला था.
इस सराहनीय कार्य की सूचना शिवसेना के कार्यकर्ताओं को मिली, जिसके बाद उन्होंने इस सराहनीय कार्य के लिए दनकौर कोतवाली पहुंचकर दरोगा नेत्रपाल और संदीप तोमर को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष शिवसेना त्रिलोक नागर, राकेश नागर, मेजर नागर, गोविंदा नागर, अनूप सक्का, राहुल, कुलदीप और सोनपाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इससे पहले भी कई बार गोवंश के दलदल में फंसे होने की खबरें आ चुकी हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. पुलिस हमेशा इस तरह के सराहनीय काम करती रहती है. जिसके लिए उन्हें समय-समय पर सम्मानित भी किया जाता रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप