नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में आज शिव सैनिकों ने भारत और चीन हिंसक झड़प में हुए शहीद भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही चीन के राष्ट्रपति का पुतला भी जलाया.
भारत-चीन तनाव: शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का जलाया पुतला - भारत-चीन में तनाव
गौतमबुद्ध नगर में आज शिव सैनिकों ने भारत और चीन हिंसक झड़प में हुए शहीद भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी.
शिव सैनिकों
वहीं इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीपाल राणा, युवा सेना प्रमुख त्रिलोक नागर, मेरठ मंडल महासचिव जय राम बंसल, मंडल उप प्रमुख बबल पालीवाल, प्रदेश सचिव रामविलास पाल, नोएडा विधा सभा प्रमुख हर्षल दिलवाली, लोकसभा प्रभारी रजनीश कुमार, ग्रेटर नोएडा युवा सेना प्रमुख सौरभ सिंह, सुबोध नागर बोबी बंसत महारज प्रेम गीरी, व्यापार सेना जिला प्रमुख पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे.