दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शिल्प उत्सव 2019: मीरा के गानों पर थिरके कलाकार, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध - नोएडा में शिल्प उत्सव

नोएडा के सेक्टर 33 में आयोजित 21 दिसंबर से शुरू हुए शिल्पोत्सव के दूसरे दिन रविवार को खासा भीड़ देखने को मिली है.जहां इस कार्यक्रम के अंतिम दिन लोक गायिका मालिनी अवस्थी परफॉर्म करेंगी और औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी शिरकत करेंगे. नोएडा में शिल्पोत्सव का आयोजन

etv bharat
डांस की परफॉर्मेंस

By

Published : Dec 22, 2019, 8:46 PM IST

नोएडा : नोएडा के सेक्टर 33 में नोएडा हाट में आयोजित 21 दिसंबर से शुरू हुए शिल्पोत्सव के दूसरे दिन रविवार को काफी भीड़ देखने को मिली है. जहां पहले दिन बॉलीवुड सिंगर रेखा भारद्वाज ने अपनी परफॉरमेंस से चार-चांद लगाएं. वहीं दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या पर आयोजन किया गया. जिसमें कथक डांस की परफॉर्मेंस और मीरा के भजनों से समां बांधा गया.

नोएडा में शिल्प उत्सव 2019 हो रहा है.
शिल्प उत्सव का आयोजन

21 दिसंबर से 29 दिसंबर तक शिल्प उत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन नोएडा अथॉरिटी कर रही है. शिल्प उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कल्चरल एक्टिविटी और आर्ट गैलरी की प्रदर्शनी लगी है. प्राधिकरण ने यूपी पर्यटन विभाग, यूपी हैंडलूम, यूपी टैक्सटाइल इंडस्ट्री को इवेंट के आमंत्रित भी किया गया है.


नोएडा हाट की खासियत

नोएडा हाट दो शेड में बना हुआ है. नोएडा हॉट मैं सिर्फ कारों के लिए 146 दुकानें, 25 फूड कोर्ट, 10000 वर्ग फुट क्षेत्र में प्रदर्शनी, 5000 वर्ग फुट में आर्ट गैलरी, 5000 वर्ग फुट में संग्रहालय, 2000 वर्ग फुट में ऑफिस, 800 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था और 1000 से ज्यादा कार पार्किंग की व्यवस्था है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details