नोएडा : नोएडा के सेक्टर 33 में नोएडा हाट में आयोजित 21 दिसंबर से शुरू हुए शिल्पोत्सव के दूसरे दिन रविवार को काफी भीड़ देखने को मिली है. जहां पहले दिन बॉलीवुड सिंगर रेखा भारद्वाज ने अपनी परफॉरमेंस से चार-चांद लगाएं. वहीं दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या पर आयोजन किया गया. जिसमें कथक डांस की परफॉर्मेंस और मीरा के भजनों से समां बांधा गया.
21 दिसंबर से 29 दिसंबर तक शिल्प उत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन नोएडा अथॉरिटी कर रही है. शिल्प उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कल्चरल एक्टिविटी और आर्ट गैलरी की प्रदर्शनी लगी है. प्राधिकरण ने यूपी पर्यटन विभाग, यूपी हैंडलूम, यूपी टैक्सटाइल इंडस्ट्री को इवेंट के आमंत्रित भी किया गया है.