नई दिल्ली/नोएडा :पश्चिमी यूपी की 58 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार का मंगलवार को आखिरी दिन था. इन सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा. मंगलवार को कांग्रेस के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के समर्थन में डोर-टू-डोर प्रचार किया.
कांग्रेस के स्टार प्रचार शशि थरूर मंगलवार को पार्टी प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए प्रचार करने के लिए नोएडा के सेक्टर 15-A पहुंचे. यहां उन्होंने जनता से पंखुड़ी पाठक के लिए वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की नोएडा में मजबूत प्रत्यासी हैं और वो यहीं की रहने वाली हैं. उन्हें ही जिताए ताकि जीतने के बाद वो जनता के ही बीच में रहें और जनता की समस्याएं हल करें.
कांग्रेस के स्टार प्रचारक शशि थरूर का स्वागत करतीं कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक. पश्चिमी यूपी की 58 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार शाम पांच बजे तक चुनाव प्रचार खत्म हो गया. इस दौरान सभी पार्टियों के सीनियर नेता यहां पहुंचे और अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. इस दौरान कांग्रेस के सीनियर नेता शशि थरूर भी नोएडा में प्रचार करने पहुंचे. उनके नोएडा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक भी रहीं. थरूर ने पंखुड़ी के लिए वोट मांगे.
कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के साथ कांग्रेस के स्टार प्रचारक शशि थरूर. इस दौरान थरूर ने कहा कि बीजेपी देश को बांट रही है. लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है. मोदी सरकार ने बिना कुछ सोचे-समझे देश में लॉकडाउन लगा दिया था, जिससे लाखों लोगों को परेशानी हुई. लोगों के पास न तो खाने के पैसे थे और न ही उन्हें किसी तरह की मदद दी गई.