नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: जहां कोरोना वायरस को लेकर सरकार एहतियातन बरत रही है और महामारी घोषित कर चुकी है. इसके तहत स्कूल, कॉलेज बंद करने के आदेश दिए गए है तो वहीं ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में इन आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. सभी यूनिवर्सिटी में छुट्टी होने के बाद भी मेडिकल स्टूडेंट्स को छुट्टियां नहीं दी गई.
सरकार के आदेश पर भी नहीं बंद हुई शारदा यूनिवर्सिटी कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन
स्टूडेंट्स का आरोप है कि हॉस्पिटल में मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं है. छात्रों ने आज इस बात को लेकर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. ये सभी स्टूडेंट इकट्ठा होकर वाईस चांसलर कार्यालय पर पहुंचे और प्रदर्शन किया. इस दौरान एक स्टूडेंट की तबियत भी बिगड़ गयी.
'कॉलेज प्रबंधन करेगा प्रदर्शनकारी छात्रों पर कार्रवाई'
इन लोगों का कहना है कोरोना वायरस को लेकर छुट्टी के आदेश दिए गए है, लेकिन इन्हें कोई छुट्टी नहीं दी गई है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में कहीं भी मास्क उपलब्ध नहीं है और न ही सैनिटाइजर दिया जा रहा है. प्रदर्शन के दौरान एक छात्र की तबीयत भी बिगड़ गई. इन छात्रों का कहना है कि अब प्रदर्शन के बाद प्रबंधन हम पर कार्रवाई करेगा और जबरन सस्पेंड कर दिया जाएगा. जबकि कॉलेज प्रबंधन प्रशासन के दिये गए आदेशों की अवहेलना कर रहा है.