नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के ऑटो एक्सपो में एक युवा ने अपनी युवा सोच के जरिए एक इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है. जिसमें रिवर्स गियर के साथ ही टायर्स हवा लैस हैं. दूसरे छात्र ने 3 मौड़ वाली बाइक बनाई है. यहां आए लोगों के लिए ये बाइक अलग है. ऑटो एक्सपो में बड़ी-बड़ी कंपनिया हिस्सा ले रही हैं. जिसमें हीरो, यामहा, महिंद्रा और कई नामी कम्पनियों ने अपनी कॉन्सेप्ट बाइक्स लॉन्च किया है.
'कम चार्जिंग में लम्बा सफर तय करेगी'
शारदा यूनिवर्सिटी के युवा छात्रों ने एक ऐसी ही बाइक बनाई है. इस बाइक का नाम छात्रों ने 'इलेक्ट्रिकल हवा लैस बाइक' रखा है. ये बाइक कम चार्जिंग में भी लम्बा सफर आसानी से तय करेगी.