दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कॉन्सेप्ट बाइक्स को शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ऑटो एक्सपो में उतारा - noida news

दिल्ली से सटे नोएडा में ऑटो एक्सपो का आयोजन किया गया है. इस ऑटो एक्सपो में शारदा यूनिवर्सिटी के युवा छात्रों ने एक इलेक्ट्रिकल बाइक शो ऑफ करने के लिए रखा है. जानिए इस बाइक की खासियत.

Sharda University students launch concept bikes at Auto Expo noida
छात्रों ने कॉन्सेप्ट बाइक्स ऑटो एक्सपो में उतारा

By

Published : Feb 9, 2020, 8:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के ऑटो एक्सपो में एक युवा ने अपनी युवा सोच के जरिए एक इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है. जिसमें रिवर्स गियर के साथ ही टायर्स हवा लैस हैं. दूसरे छात्र ने 3 मौड़ वाली बाइक बनाई है. यहां आए लोगों के लिए ये बाइक अलग है. ऑटो एक्सपो में बड़ी-बड़ी कंपनिया हिस्सा ले रही हैं. जिसमें हीरो, यामहा, महिंद्रा और कई नामी कम्पनियों ने अपनी कॉन्सेप्ट बाइक्स लॉन्च किया है.

छात्रों ने कॉन्सेप्ट बाइक्स ऑटो एक्सपो में उतारा

'कम चार्जिंग में लम्बा सफर तय करेगी'
शारदा यूनिवर्सिटी के युवा छात्रों ने एक ऐसी ही बाइक बनाई है. इस बाइक का नाम छात्रों ने 'इलेक्ट्रिकल हवा लैस बाइक' रखा है. ये बाइक कम चार्जिंग में भी लम्बा सफर आसानी से तय करेगी.

इस बाइक की खासियत ये है कि इसका टायर हव लैस है जिसको ऐरोप्लेन में प्रोवलेजो के वेयरिंग से जोड़ा गया है. इस बाइक को चार्ज करने के लिए 2 से 3 घंटे का समय लगेगा. एक बार चार्जिंग में ये बाइक 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी. इस बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम नहीं है. इस बाइक में मोमेंट डिस्क ब्रेक लगा हुआ है. इस बाइक में रिवर्स गेयर है जो इस प्रकार की पहली बाइक है.

बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है. बाइक को विदेशी बाइक क्रूस का लुक देने की कोशिश की गई है. इस बाइक को छात्रों के एक ग्रुप ने तैयार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details