नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : शारदा अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत होने के बाद परिजनों को शव नहीं देने पर हंगामा हो गया. शव नहीं देने पर मृतक के परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया. शव नहीं देने पर परिजनों ने पोस्टमार्टम की मांग कर दी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ना तो शव देने को तैयार हुआ और ना ही पोस्टमार्टम के लिए.
कोरोना पॉजिटिव था मरीज पर आखिरी रिपोर्ट नेगेटिव
दरअसल करीब 13 दिन पहले एक मरीज को शारदा अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया था. मरीज का कोरोना टेस्ट किया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला. ऐसे में मरीज के परिजनों को भी अस्पताल में जाने की इजाजत नहीं थी. परिजन रोज फोन पर ही जानकारी लेते तो उन्हें बताया जाता कि कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अभी भी पॉजिटिव ही है. इस बीच बीती रात मरीज की मौत हो गई और परिजनों को सुबह दस बजे आने के लिए कहा गया. परिजन सुबह अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि मरीज की कल रात ही आखिरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.