दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ऑटो एक्सपो 2020: एक्टर शाहरुख खान ने खुद को बताया 'फादर ऑफ हुंडई' - ग्रेटर नोएडा

शाहरुख खान ने कहा कि नई क्रेटा बिल्कुल उनकी तरह है डायनामिक, स्पोर्टी और शार्प है, उन्होंने कहा कि भारतीय लोगों ने हुंडई पर भरोसा जताया और प्यार दिया है. बता दें कि शाहरुख खान ने ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन हुंडई की एसयूवी क्रेटा को शानदार तरीके से लॉन्च किया.

Shahrukh Khan calls himself 'Father of Hyundai' in noida
नोएडा ऑटो एक्सपो 2020

By

Published : Feb 6, 2020, 6:43 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2020 में हुंडई कार निर्माता कंपनी ने क्रेटा का नया वर्जन लॉन्च किया. इस खास मौके पर बॉलीवुड किंग खान भी मौजूद रहे. इसी दौरान बादशाह शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में कहा कि 'In India he is father of Hundai, Like he is father of his son's'.

शाहरुख खान ने खुद को बताया 'फादर ऑफ हुंडई'


'क्रेटा चलाना पसंद'

शाहरुख खान ने कहा कि नई क्रेटा बिल्कुल उनकी तरह है डायनामिक, स्पोर्टी और शार्प है, उन्होंने कहा कि भारतीय लोगों ने हुंडई पर भरोसा जताया और प्यार दिया है. बता दें कि शाहरुख खान ने ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन हुंडई की एसयूवी क्रेटा को शानदार तरीके से लॉन्च किया.

उन्होंने कहा कि उनके पास खुद भी फर्स्ट जनरेशन क्रेटा कार है और वह उससे ड्राइव करना पसंद करते हैं. बॉलीवुड स्टार किंग खान ने खुद को 'फादर ऑफ हुंडई' बताते हुए कहा कि वह इस कंपनी से लंबे वक्त से जुड़े हुए हैं. बता दे हुंडई क्रेटा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एक्सयूवी में शुमार है और 2015 में लॉन्च हुई क्रेटा की भारत में अब तक 4.50 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है.




ABOUT THE AUTHOR

...view details