नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा में शाहबेरी बायर्स पिछले 2 महीने से धरने पर बैठे हैं. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शाहबेरी को अवैध घोषित करते हुए तोड़ने का नोटिस भी जारी किया है. शाहबेरी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने नवरात्रों के पहले दिन हवन का आयोजन किया है.
हवन प्राधिकरण की सद्बुद्धि के लिए किया गया. आक्रोशित बायर्स ने दमनकारी नीतियों के खिलाफ माता रानी से प्रार्थना की जिसमें सैकड़ों बायर्स ने हवन में हिस्सा लिया.
प्राधिकरण की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन
शाहबेरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकुल त्यागी ने बताया कि यह यज्ञ- हवन प्रदेश सरकार और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बुद्धि शुद्धि के लिए किया गया है. बायर्स ने कहा कि प्रदेश सरकार साधुओं की है उसी लिए हम भी आज यज्ञ हवन कर रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं सरकार के कुछ लोग शिरकत करें और अपनी बात रखें. यज्ञ से सरकार और अथॉरिटी के लोग को बुद्धि आए और शाहबेरी बायर्स के हितों के बारे में सोचें.
बायर्स ने कहा सीएम योगी खुद एक संत है हम चाहते हैं कि वो खुद उनके हवन में आएं और बायर्स के हितों की बात रखें. हबेरी की महिला बायर्स ने बताया कि हम ने इस लिए यज्ञ हवन किया है की प्राधिकरण के अधिकारियों की बुद्धि शुद्धि हो जाए और बिल्डिंग को अवैध बताना बंद कर दें.