नई दिल्ली/नोएडा:अपराध नियंत्रण को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के हाथ एक बड़ी कामयाबी आई है. शाहबेरी प्रकरण में सर्वाधिक 261 फ्लैटों का अवैध निर्माण कर बेचने वाले बिल्डर जसवीर मान का एनएसए यूपी शासन ने स्वीकृत कर लिया है. विगत 15 अक्टूबर को जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह और एसएसपी वैभव कृष्ण ने बिल्डर जसवीर मान पर एनएसए की कार्रवाई की.
जिला प्रशासन ने लगाया था NSA
अपराध नियंत्रण को लेकर 15 अक्टूबर को डीएम बीएन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर जसवीर मान पर एनएसए लगाया गया था. जिसे यूपी प्रशासन की ओर से स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.
घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया
जसवीर मान ने मान प्रॉपर्टी जबलपुर कंपनी के माध्यम से शाहबेरी क्षेत्र में सर्वाधिक 261 फ्लैट का निर्माण किया था. साल 2017 और 2018 के बीच इन फ्लैटों का निर्माण किया गया था. ये जानते हुए कि ऐसा करने से भवन कभी भी गिर सकता है. बिल्डर जसवीर ने निर्माण में अवैध रूप से घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया था. ऐसे में गौतमबुद्ध नगर प्रशासन और पुलिस ने जसवीर मान पर एनएसए की कार्रवाई की थी.
जिला प्रशासन ने की कार्रवाई
बता दें कि 17 जुलाई 2018 में शाहबेरी में दो बहुमंजिला इमारत गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद से गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन लगातार ऐसे बिल्डरों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रहा है. जिन्होंने गलत मंशा से वहां पर अवैध निर्माण कराकर फ्लैट बेचे हैं.