दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शाहबेरी फ़्लैट बायर्स का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा, निकाली बाइक रैली - शाहबेरी फ़्लैट बायर्स

शाहबेरी के लोगों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी तक प्राधिकारण के खिलाफ सद्भावना बाइक रैली निकाली.

फ़्लैट बायर्स प्रोस्टेट etv bharat

By

Published : Aug 11, 2019, 6:56 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 8:33 PM IST

नई दिल्ली: शाहबेरी के लोगों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी तक तिरंगा यात्रा निकाला और जमकर नारेबाजी की. हजारों की संख्या में लोगों ने सद्भावना बाइक रैली निकाली.

फ़्लैट बायर्स ने निकाली सद्भावना बाइक रैली

'बायर्स की हितों की होगी रक्षा'
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया था कि बायर्स के हितों की रक्षा की जाएगी पर योगी कैबिनेट में मंत्री सतीश महाना ने उनके विचारों पर पानी फेरने का काम किया है. सतीश महाना ने प्राधिकरण की बोली बोलने का काम किया है.

इसी के विरोध में ये सद्भावना रैली निकाली गई. अब शाहबेरी के निवासियों ने निर्णय लिया है कि अगर प्राधिकरण हमारी मांगों को नहीं मानती है तो प्राधिकरण को ये अधिकार नहीं है कि वो हमारी बिल्डिंग को तोड़ सके.

'सवा लाख लोग करेंगे विरोध'
अगर प्राधिकरण तोड़ने, सीलिंग करने या अन्य कोई भी कार्रवाई करने का प्रयास करती है तो हम आम जनता जरूरत पड़ने पर आने वाले चुनाव में वोट बहिष्कार भी करेंगे. अगर प्राधिकरण का कोई अधिकारी और टीम शाहबेरी के अंदर किसी भी बिल्डिंग को तोड़ने और सिलिंग कार्रवाई हेतु आता है तो शाहबेरी के सवा लाख लोग उनका विरोध करेंगें.

शाहबेरी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकुल त्यागी ने बताया कि जब तक सांस है तब तक लड़ेंगे. सरकार हमें घर के बदले घर क्यों नहीं दे रही. असुरक्षित बिल्डिंग को सरकार तोड़े, लेकिन उसके बदले में फ्लैट बायर्स को रहने के लिए मकान भी दे.

Last Updated : Aug 11, 2019, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details