दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: स्पा की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 'ऑपरेशन क्लीन' में हुआ भंडाफोड़

गौतमबुद्ध नगर एसएसपी वैभव कृष्ण को लगातार मिल रही शिकायतों पर एसपी ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में 15 टीमें बनाकर 14 मसाज सेंटरों पर रेड मारी गई. यहां से 10 लड़के और 25 लड़कियों को देह व्यापार के आरोप में अरेस्ट किया गया.

स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

By

Published : Jul 1, 2019, 1:19 PM IST

Updated : Jul 1, 2019, 2:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के लिए सेंटर्स चलाए जाने का खुलासा हुआ है. यहां स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में धड़ल्ले से देह व्यापार का कारोबार किया जा रहा था.

ये खुलासा तब हुआ जब एसएसपी वैभव कृष्ण को लगातार मिल रही शिकायतों पर एसपी ग्रेटर नोएडा के नेतृत्व में 15 टीमें बनाकर 14 मसाज सेंटरों पर रेड मारी गई. रेड के दौरान 10 लड़के और 25 लड़कियों को देह व्यापार के आरोप में अरेस्ट किया गया है.

स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

14 स्पा सेंटरों को किया गया सील
साथ ही मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक चीजें मिली हैं. फिलहाल 14 स्पा सेंटरों को सील कर दिया गया है, जबकि 3 स्पा सेंटरों में देह व्यापार से जुड़े सबूत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. एसएसपी का कहना है कि इन सेंटरों को चलाने वाले लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

25 युवतियां और 10 युवक गिरफ्तार
एसएसपी का कहना है कि पूरे जिले में ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है. रविवार शाम एक सूचना के आधार पर सेक्टर-18 स्थित मोक्ष स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान 14 स्पा सेंटरों से 25 युवतियां और 10 युवकों को अरेस्ट किया गया है.

गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
आरोप है कि 14 में से तीन स्पा सेंटर मोक्ष, बुद्धा, वेदिका में देह व्यापार होता पाया गया. इसलिए इन तीनों स्पा सेंटरों के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में आईपीसी की धारा 695/19, 696/19, 697/19 मामले में FIR दर्ज की गई है. एसएसपी का कहना है कि इन सेंटरों को चलाने वाले लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 1, 2019, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details