दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: सिग्मा में देह व्यापार का भंडाफोड़, 6 लोग गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2

डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अनैतिक देह व्यापार की सूचना काफी दिनों से आ रही थी, जिसके तहत यह कार्रवाई अमल में लाई गई. ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा-2 को सूचना प्राप्त हुई कि सिग्मा-1 सोसायटी गेस्ट हाउस में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा है.

Sex racket busted by Beeta-2 police in Sigma Noida 6 people arrested
नोएडा : सिग्मा में देह व्यापार का भंडाफोड़, 6 लोग गिरफ्तार

By

Published : May 26, 2020, 10:07 PM IST

Updated : May 27, 2020, 8:04 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. यह सेक्स रैकेट गेस्ट हाउस पर चलाया जा रहा था. मामले में गेस्ट हाउस मालिक व 2 महिलाओं सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से मोबाइल फोन, टेबलेट, बाइक, स्कूटी व अन्य सामान बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि देह व्यापार का यह गोरखधंंधा लंबे समय से चल रहा था. मामले में बीटा-2 थाना क्षेत्र के सिग्मा स्थित शिवम गेस्ट हाउस पर छापा मारा गया था, जिसमें गेस्ट हाउस का मालिक, मैनेजर व चार युवक युवतियों को गिरफ्तार किया गया है.

नोएडा: सिग्मा में देह व्यापार का भंडाफोड़, 6 लोग गिरफ्तार

शिवम गेस्ट हाउस से चल रहा था गोरखधंधा

ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा-2 की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि सिग्मा-1 सोसायटी गेस्ट हाउस में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा है. इस सूचना पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ सिग्मा-1 सोसायटी शिवम गेस्ट हाउस में छापामारी कर गेस्ट हाउस मालिक सहित दो महिलाओं को 7 मोबाइल फोन, एक टैबलेट, एक स्कूटी, 2 मोटरसाइकिल, 12660 रुपये नकद, कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां, मेकअप का सामान, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, होटल रजिस्ट्रर, डे बुक के साथ गिरफ्तार किया गया.

इनकी हुई गिरफ्तारी

डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अनैतिक देह व्यापार की सूचना काफी दिनों से आ रही थी, जिसके तहत यह कार्रवाई अमल में लाई गई. इस रैकेट में गेस्ट हाउस मालिक अनीश कश्यप पुत्र ब्यास मुंशी निवासी ए-11 सी विल्स आई न्यू दिल्ली हाल पता- बी-261 सिग्मा 1, मैनेजर दीपाल कृष्ण पुत्र वेशर ठाकुर निवासी जगोई थाना गोहर जिला मंडी हिमाचल प्रदेश हालिया पता बी 261 सिग्मा 1और राहुल शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवास ग्राम रामपुर, नीरज कुमार पुत्र किशन स्वरूप निवासी आजमपुर गढी थाना दनकौर और दो महिलाएं गिरफ्तार हुई हैं. इनके खिलाफ धारा 3,4,5,7 (2)(।) अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Last Updated : May 27, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details