नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 113 पुलिस ने गाजियाबाद से दस महिलाओं सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर एनटीपीसी के रिटायर्ड जीएम के साथ करीब डेढ़ करोड़ की ठगी करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सभी आरोपी ठगी का एक बड़ा नेटवर्क चला रहे थे, जो पॉलिसी सेटेलमेंट के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाते थे. इस गिरोह ने गाजियाबाद में फर्जी कॉल सेंटर खोल रखा था. जहां से पुलिस ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार ठगी करने वाले इस गिरोह ने अब तक सैकड़ों लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके है. इनके पास से पुलिस ने 16 मोबाइल, एक लैपटॉप और डेढ़ लाख रुपये बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सोनू कुमार, रोहित कटारिया, अश्वनी कुमार, राहुल, निलेश ,अजय कुमार उर्फ सोनू, संध्या पुत्री राजेंद्र, चंचल पुत्री गजेंद्र, संजना पुत्री संजय, श्रुति पुत्री सुनील, अंजलि पुत्री राकेश, मोहिनी पुत्री चंदन सिंह , केसर पुत्री उमेश कुमार, चंचल गुप्ता पुत्री फूलचंद्र, प्रियंका पुत्री गंगा राम और बरखा पुत्री फतेह सिंह शामिल हैं.