दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में दो जगहों से सात शराब तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब बरामद - नोएडा से अवैध शराब बरामद

शराब तस्करों के खिलाफ नोएडा पलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में कासना थाना और बीटा टू थाना पुलिस ने सात शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन सभी पर आरोप है कि ये अलग-अलग जगहों प अवैध शराब बेच रहे थे. seven liquor smugglers arrested in noida

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 5, 2022, 9:52 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःनोएडा पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कासना थाना और बीटा टू थाना पुलिस ने सात शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से भारी संख्या में अवैध शराब बरामद किए गए हैं. ग्रेटर नोएडा में यह तस्कर जगह-जगह अवैध शराब बेच रहे थे. पुलिस के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस लगातार तलाशी अभियान चला रही है और शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज रही है. seven liquor smugglers arrested in noida

कासना पुलिस और आबकारी विभाग ने सिरसा कट के पास से अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर ग्रेटर नोएडा के नट मड़ैया का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने 120 अद्धे मसालेदार देसी शराब, 200 रोमियो पव्वे क्रेजी अंग्रेजी शराब अरुणाचल प्रदेश मार्का और 120 पव्वे अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का सहित कुल 320 पव्वे 120 अद्धे बरामद किए है. गिरफ्तार तस्कर पर ग्रेटर नोएडा के कई थानों में तस्करी के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

नोएडा में दो जगहों से सात शराब तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः एक करोड़ के अफीम के साथ युवक अरेस्ट, अमीर बनने की चाहत में महिला साथी संग शुरू किया था धंधा

बीटा टू पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर शराब के ठेके बंद होने के बाद अवैध शराब बेचने वाले छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें औरैया से अवनीश गौतम, बुध नगर से जीवा दास, प्रेम नारायण, जितेंद्र कुमार, गोपाल और आकाश को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से पुलिस ने 284 पव्वे टेट्रा पाउच बरामद किए हैं. गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details