नई दिल्ली/ नोएडा:थाना सेक्टर 58 पुलिस ने एक ऐसी गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो कंपनियों को अपना निशाना बनाते हैं और वहां तैनात गार्डों की मदद से चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस ने इनसे करीब 22 लाख रुपये का चोरी सामान का पकड़ा है. इसमें मास्टरमाइंड सहित सात लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है. इस गैंग द्वारा एनसीआर क्षेत्र में देखा जाए तो चोरी की वारदात में सेंचुरी पार कर चुके हैं. पुलिस ने आरोपियों को थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 के पास से चेकिंग के दौरान पकड़ा है. इन लोगों द्वारा अगम्य कंपनी में कपड़े की चोरी किए थे, जो इनकी निशानदेही पर बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ेंः-धोखे से दूसरे की प्रॉपर्टी बेचने के आरोपी को EOW ने किया गिरफ्तार
22 लाख के चोरी के कपड़े के साथ सात गिरफ्तार
कंपनी में चोरी करने के सम्बंध में पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पिछले 5 से 6 महीने से चल रहा था. कंपनी से चोरी किए गए कपड़ों को थोक मार्केट या साप्ताहिक बाजार में बेचने का काम किया जा रहा है. इस गैंग का सरगना समीर द्विवेदी है, जो बंद पड़ी फैक्ट्रियों को ही अपना निशाना बनाता है और गार्डों की मदद से वहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देने का काम करता है.