दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

मालिक का विश्वास जीत नौकर ने दी चोरी की वारदात को अंजाम

नोएडा में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं जिसको देखते हुए नोएडा पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में एक युवक ने अपने मालिक के घर में रखे ज्वेलरी और नकदी 24 जनवरी को लेकर फरार हो गया.

servant executed the theft incident in noida
चोरी की वारदात को अंजाम

By

Published : Jan 26, 2021, 9:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में एक युवक ने अपने मालिक के घर में रखे ज्वेलरी और नकदी 24 जनवरी को लेकर फरार हो गया. मालिक द्वारा इस संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी नौकर को थाना क्षेत्र के सेक्टर 100 के पास से नकदी और चोरी गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

चोरी की वारदात को अंजाम

3 साल पुराना नौकर दिया वारदात को अंजाम
नोएडा के थाना सेक्टर 39 नोएडा पुलिस द्वारा 1 शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने 2 लाख 25 हजार 650 रूपये नकदी, 26 सोने की चूड़ियां, 8 सोने के कड़े और बाकी गहने 1 पीट्ठू बैग के साथ बरामद हुआ है. थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा 1 घरेलू नौकर जिसका नाम राहुल है. आरोपी सैदपुर जिला सीतामढ़ी बिहार का रहने वाला है.


थाना सेक्टर 39 में नगदी और चोरी के सामान के साथ पकड़े गए नौकर के संबंध में एडिशनल डीसीपी जोन प्रथम रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पिछले 3 साल से लगातार पीड़ित के घर में काम कर रहा था. कुछ महीने पहले ही पीड़ित परिवार नोएडा में शिफ्ट हुआ है. इससे पहले वह दिल्ली में रहता था. पकड़े गए आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी निकाली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details