दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बिना हेलमेट वाले बाइक सवार का फोटो लीजिए और इनाम पाइए! नोएडा पुलिस की अनोखी पहल - parivahan vibhag

परिवहन विभाग खास तरह का मोबाइल एप लांच करने की तैयारी कर रहा है. इस एप की मदद से बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आएगी.

दोपहिया वाहन चालकों पर होगी कार्रवाई

By

Published : Jun 11, 2019, 3:27 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सड़क के नियमों की अनदेखी करने वाले दोपहिया चालकों पर अब गौतमबुद्ध नगर प्रशासन नकेल कसने की तैयारी में है. इस बाबत गौतमबुद्ध नगर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस एक एप लॉन्च करने जा रही है. बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर कार्रवाई के लिए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग आम लोगों की मदद लेगी. इसके लिए एक एप भी लॉन्च की किया जाएगा.

दोपहिया वाहन चालकों पर होगी कार्रवाई

बिना हेलमेट वाले फोटो पर मिलेगा 5 रुपये
इस एप में बिना हेलमेट बाइक सवार की फोटो अपलोड करने वाले के अकाउंट में 5 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. शहर में जागरूकता के लिए नो पेट्रोल-नो हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन कुछ पेट्रोल पंप इसका पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं सड़क हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग अब आम जनता का सहारा लेना चाहती है.

दो पहिया वाहन चालकों पर होगी कार्रवाई
परिवहन विभाग खास तरह का मोबाइल एप लांच करने की तैयारी कर रहा है. इस एप की मदद से बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आएगी.

शहर के किसी भी चौराहे और सड़क पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले चालक की फोटो खींचकर इस एप पर अपलोड करना होगा. फोटो में बाइक का नंबर प्लेट साफ दिखाई देनी चाहिए. इस काम के लिए परिवहन विभाग ने 50 लाख का बजट भी निर्धारित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details