दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

बढ़ते प्रदूषण को लेकर चाइल्ड हॉस्पिटल में अस्पताल में हुई गोष्ठी - Deepawali 2019

नोएडा के मल्टी स्पेशलिस्ट चाइल्ड हॉस्पिटल में रविवार को दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में प्रदूषण पर लगाम कसने के विषय पर चर्चा की गई.

अस्पताल में हुई गोष्ठी

By

Published : Oct 27, 2019, 3:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण को लेकर नोएडा के मल्टी स्पेशलिस्ट चाइल्ड हॉस्पिटल में रविवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस गोष्ठी में दीपावली पर हवा में घुलने वाले जहर से मासूम बच्चों को कैसे बचाया जाए. इसी विषय पर कुछ वक्ताओं ने अपने विचार रखे. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया.

नोएडा के मल्टी स्पेशलिस्ट चाइल्ड हॉस्पिटल में अस्पताल में प्रदूषण को लेकर हुई गोष्ठी

कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ सजाया हॉस्पिटल
दीपावली की पूर्व संध्या पर अस्पताल में कैंसर पीड़ित मासूम बच्चों को साथ लेकर नोएडा सेक्टर 31 के मल्टी स्पेशलिस्ट चाइल्ड हॉस्पिटल को सजाया गया. सबसे अच्छी सजावट करने वाले बच्चे को पुरष्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया. मंच से सभी ने लोगों से अपील की है कि दीपावली पर जिन पटाखों से प्रदूषण होता है. उन्हें इस्तेमाल न करें क्योंकि दिल्ली NCR में सबसे ज्यादा प्रदूषण है और उसके शिकार मासूम बच्चे हो रहे हैं.

अप्रिय घटना से निपटने को तैयार है अस्पताल
चाइल्ड हॉस्पिटल ने दीपावली के दिन किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए कमर कस ली है. अस्पताल के डायरेक्टर ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि दीपावली के दिन हादसे हो जाते हैं. उसे लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details