नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 20 थाने के बाहर गुरुवार को कुछ हिंदू संगठनों द्वारा प्रदर्शन कर किया गया. प्रदर्शनकारियों ने मेन रोड को भी जाम कर दिया. ये पूरा मामला बारावफात के दिन का है. उस दिन पाकिस्तान के समर्थन में कुछ लोगों ने नारे लगाए. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठनों का कहना था कि दोषियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने काफी देर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की और किसी तरह प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन देकर अपना प्रदर्शन खत्म किया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया था उस मामले में धारा 124A की बढ़ोतरी की गई है.