नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: 12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर है. शनिवार को एसपीजी के जवान इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचे और सुरक्षा जांच शुरू कर दी. डॉग स्क्वाड टीम ने भी इंडिया एक्सपो मार्ट में सघन चेंकिग अभियान चलाया. इससे पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में पहुंचे थे और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया था.
एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड डेरी समिट 2022 का आयोजन 12 सितंबर से होना है. इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेंगे. इसके अलावा विदेशों 280 डेलिगेट्स भी शिरकत करेंगे. इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जिले के सभी हिस्सों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है.
प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर - security system on alert
एक्सपो मार्ट में वर्ल्ड डेरी समिट 2022 का आयोजन 12 सितंबर से होना है. इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेंगे. इसके अलावा विदेशों 280 डेलिगेट्स भी शिरकत करेंगे. इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जिले के सभी हिस्सों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है.
![प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16334714-781-16334714-1662803067353.jpg)
प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर
प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर
ग्रेटर नोएडा में धारा 144 लागू, ड्रोन संचालन पर रोक
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर जनपद में धारा 144 लागू की गई है. यह आदेश जारी किया गया है कि कोई भी प्राइवेट व्यक्ति अथवा संस्था 8 सितंबर से 15 सितंबर के बीच ड्रोन का संचालन नही करेंगे. नियम का पालन नहीं करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप