दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: सोसाइटी के गार्डों की गुंडागर्दी, एक इंजीनियर को पीटा

ग्रेटर नोएडा की एवीजे हाइट्स सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्डों और इंजीनियर के बीच हुई छोटी कहासुनी ने बड़ी वारदात का रूप लिया. दरअसल, सिक्योरिटी गार्डों ने सोसाइटी में रहने वाले राकेश कुमार और उनके साथी को छोटी से बात पर पीटना शुरू किया. पुलिस मामले की जांच में चुट गई है.

security guards attacked residents of AVJ Heights society in noida
सोसाइटी के गार्डों ने इंजीनियर को पीटा

By

Published : Jan 17, 2020, 2:40 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र के एवीजे हाइट्स सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्डों की गुंडागर्दी तब देखने को मिली जब मामूली-सी कहासुनी के बाद गार्डों ने सोसाइटी में रहने वाले एक इंजीनियर और उसके साथी को बुरी तरीके से पीटना शुरू कर दिया.

सोसाइटी के गार्डों ने इंजीनियर को पीटा

बंदूकों के बट से किया घायल
गार्डों ने बंदूकों के बट से वार कर इंजीनियर और उसके साथी को घायल कर दिया. यह पूरी वारदात सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. वहीं सूरजपुर थाने की पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

CCTV से सामने आया मामला
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि आधा दर्जन सुरक्षाकर्मी दो लोगों को बुरी तरह पीट रहे हैं. इतना ही नहीं जब दोनों लोग भागने की कोशिश करते है तो ये उनको दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर देते हैं. कोई सुरक्षाकर्मी थप्पड़ मार रहा है तो किसी ने घूंसा मारकर पीड़ितों पर जोरदार वार किया. यहा तक की ईंट फेंककर भी मारने की कोशिश की गई.

जानिए क्या है पूरा मामला
राकेश कुमार एवीजे हाइट्स सोसाइटी के निवासी है. वे एक निजी कंपनी में इंजीनयर है. उन्होने बताया की जब वो अपने दोस्त के साथ सोसाइटी में एंट्री कर रहे थे तो गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनसे गलत तरीके से बात की जिस पर उनमें छोटी सी कहासुनी हो गई थी.

बस फिर क्या था सुरक्षाकर्मियों ने उनको और उनके दोस्त को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. देखते ही देखते आधा दर्जन सुरक्षाकर्मी उनपर टूट पड़े और गुंडों की तरह उन्हें बेरहमी से पीटते रहें. इस घटना में राकेश को बहुत चोटें आई हैं. उन्होने इस पूरे मामले के तुरंत बाद पुलिस को कॉल किया और पुलिस मौके घटनास्थल पर पहुंची.

पीड़ित ने गार्डों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस जल्द ही कार्यवाही करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details