दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा की एक सोसाइटी जहां हजारों-लाखों के चालान से ऐसे बच रहे लोग ! - helmet

नोएडा के सेक्टर 71 बी ब्लॉक आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुनील वाधवा का कहना कि यहां बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और सुरक्षा गार्ड को भी इसे लागू कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

नोएडा सेक्टर 71 की सोसाइटी ने शुरू की मुहिम etv bharat

By

Published : Sep 12, 2019, 5:24 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 11:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद लोगों को जागरूक करने के लिए नोएडा के सेक्टर 71 में RWA ने बैनर लगा दिया है कि कॉलोनी में एंट्री के वक्त यातायात के सभी नियमों का पालन अनिवार्य है. बिना हेलमेट लगाए दोपहिया चालक और बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया चालक प्रवेश न करें.

नोएडा सेक्टर 71 की सोसाइटी ने शुरू की मुहिम

नए यातायात नियमों का शहर में पालन कराने के लिए लोगों ने अपने स्तर पर भी प्रयास शुरू कर दिए हैं. सेक्टर 71 बी ब्लॉक आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुनील वाधवा का कहना कि सोसाइटी में कुल पांच गेट हैं जिसमें से दो गेट से वाहनों का प्रवेश होता है. इसलिए वहां बैनर लगाने के साथ-साथ सुरक्षा गार्ड को भी इसे लागू कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

चालान से बचाने के लिए जागरूक कर रहे सुरक्षा गार्ड
निवासी जब भी कॉलोनी से बाहर जाते हैं, अगर कोई अपनी सीट बेल्ट लगाना भूल गया हो तो सुरक्षा गार्ड उन्हें याद दिलाते हैं, इस तरह वह उन्हें चालान से बचाने के साथ सुरक्षित भी कर रहे हैं.

नए यातायात नियमों को लेकर स्थानीय लोगों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को भी मिल रही है. स्थानीय निवासी राकेश अरोड़ा बताते हैं कि ये एक अच्छी पहल है, कई बार हम जानकर नहीं बल्कि गलती से भी हेलमेट लगाना या सीट बेल्ट पहनना भूल जाते हैं. अधिकतर लोग जल्दबाजी में होते हैं लेकिन गेट पर ही जब गार्ड हमें रोककर पूछ लेते हैं तो इसमें हमारा ही फायदा है. अब सुरक्षा भी होगी और चालान भी बचेगा.

Last Updated : Sep 12, 2019, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details