नई दिल्ली/नोएडा :गौतमबुद्ध नगर जिले में 30 अप्रैल तक के लिए धारा-144 को लागू कर दिया गया है. रमजान, रामनवमी, अंबेडकर जयंती, हाईस्कूल, इंटर की परीक्षा के चलते धारा 144 को नोएडा में लागू किया गया है. अप्रैल महीने में 2 तारीख से चैत्र नवरात्रि और रमजान का महीना शुरू हो गया है. वहीं 10 अप्रैल को रामनवमी, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 16 अप्रैल के हनुमान जयंती, 17 अप्रैल को ईस्टर और 29 अप्रैल को अलविदा जुम्मा की नमाज है. ऐसे में नोएडा मे 30 अप्रैल तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है.
धारा 144 एक अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी. इस दौरान किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एडीसीपी रणविजय सिंह ने कहा कि इस महीने में पड़ने वाले त्योहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाया जाए. वहीं हाई स्कूल, इंटर की परीक्षाएं भी शांतिपूर्ण हो, किसी असामाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश न की जा सके. इसे ध्यान में रखते हुए धारा 144 का अक्षरशः पूरे जनपद में पालन कराया जा रहा है.