नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :आगामी त्यौहार और कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए गौतम बुद्ध नगर जिले में एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई है. इस दौरान जिले की सीमा में कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में जिले के सभी थानों के थाना प्रभारी और संबंधित अधिकारियों के नेतृत्व में PAC और अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया.
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस विभाग के समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों ने लोगों से कोविड गाइड लाइन की पालना करने की अपील की. अधिकारियों ने कहा कि लोग भीड़ इकट्ठा न करें और न ही किसी प्रकार के प्रदर्शन में शामिल हों.