नई दिल्ली/नोएडा :यूपी केलखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri case) में किसानों की हुई मौत मामले में चल रहे बवाल के बीच सूबे की योगी सरकार (Yogi Adityanath Government) और किसानों के बीच सहमति बन गई है. बताया जा रहा है कि मृतकों के परिजनों को 45-45 लाख (UP Govt Financial Assistance) रुपये व घायलों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है. इसी बीच नोएडा पुलिस (Noida Police) ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है.
लखीमपुर की घटना के बाद गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिला में भी किसानों के साथ राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. किसानों ने जहां जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. वहीं राजनीतिक पार्टी के नेता नोएडा में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय सेक्टर-19 में प्रदर्शन किया. सेक्टर-19 में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने लखीमपुर की घटना में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.