दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

भारतीय किसान यूनियन ने दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन, बिजली समस्या पर हुई चर्चा - जेवर एयरपोर्ट के किसानों को मुआवजा

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज दूसरे दिन भी धरने पर बैठे हैं, लेकिन मंगलवार होने के कारण किसानों ने तहसील मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया और बिजली समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों के सामने अपनी मांग रखी.

second day of the strike of the Indian Farmers Union in Noida
भारतीय किसान यूनियन के धरने का दूसरा दिन

By

Published : Nov 3, 2020, 10:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:जिला मुख्यालय परभारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकरधरने पर बैठे हैं. लेकिन किसानों की पूरी मांगे नहीं मानी गई हैं. जिसके चलते किसानों ने दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा है. मंगल दिवस होने के कारण सभी अधिकारी दोपहर 2:00 बजे के बाद मुख्यालय पर आते हैं. जिसके चलते किसान तहसील मुख्यालयों में धरने पर बैठ गए हैं.

भारतीय किसान यूनियन के धरने का दूसरा दिन

पूरी नहीं हुईं मांगें

दरअसल, किसान फसलों का उचित दाम, गन्ने की बकाया भुगतान, मनमानी बिजली बिल पर रोक और जेवर एयरपोर्ट के किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर किसान दो दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसमें से एक मांग मानते हुए जेवर एयरपोर्ट के किसानों का बकाया मुआवजा दे दिया गया है. इसके लिए प्रशासन ने कुल एक करोड़ रुपये किसानों के खाते में आरटीजीएस कराया है., लेकिन बाकी मांगे अभी भी नहीं मानी गई हैं, जिसके चलते किसान किसान तहसील मुख्यालय पर अलग-अलग जगहों पर पहुंच गए हैं.

बिजली समस्या को लेकर होगी चर्चा

भारतीय किसान यूनियन अब बिजली बिल की समस्या, गन्ना के उचित मूल्य और धान खरीद की समस्या पर प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बिजली बिल की समस्या को लेकर किसान आज एनपीसीएल और यूपीसीएल के अधिकारी धरना स्थल पर बैठेंगे. दोपहर 2:00 बजे के बाद और किसानों के बिजली बिल के निस्तारण एवं अवैध तौर पर जबरन किसानों पर कराए गए बिजली के दिल के मुकदमे पर विचार-विमर्श कराया जाएगा. बिजली बिल के निस्तारण के बाद ही धरना प्रदर्शन समाप्त होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details