नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे जिला गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकरी सुहास एल. यथिराज ने कोरोना को लेकर मीडिया ब्रीफ किया. जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले में 80 कोरोना संक्रमित थे, जिसमें 56 एक्टिव मरीज हैं बाकी 24 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. अफवाह के चलते कोई ऐसी घटना ने हो इसके लिए बॉर्डर का पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में जिले में कोई केस नहीं आया है.
'घरों पर रहें और सहयोग करें'
जिलाधिकारी ने कहा कि हॉटस्पॉट पर तभी सफलता मिलेगी जब जनता सहयोग करेगी, गौतमबुद्ध नगर जिले के चिन्हित 27 हॉटस्पॉट्स पर सभी एसेंशियल सर्विसेज की सर्विसेज जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जा रही है. लोग घरों से न निकलें और कोरोना वायरस की लड़ाई में सहयोग करें.