नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी दिल्ली से ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के बाईपास पर पड़े स्क्रैप (मोबाइल के खराब पार्ट्स) में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. क्योंकि आग लगने से आस पास के लोगों को धुआं के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. वहीं सूचना पाकर मौके पर पंहुची करीब आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने लगभग घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है.
स्क्रैप के गोदाम में लगी भीषण आग कोई जनहानि नहीं
दअरसल दादरी बाईपास पर पड़े मोबाइल के स्क्रैप में आग लग गई. इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर करीब आधा दर्जन फायर विभाग के टेंडर आग बुझाने में जुट गई. वहीं आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. आग के कारण आस-पास के इलाके में धुंए के कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि लगभग घंटे भर से ज्यादा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.
मामले की जांच जारी
स्क्रैप गोदाम में लगी आग के संबंध में फायर अधिकारी का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. आधा दर्जन से अधिक फायर टेंडर की गाड़ियां लगा कर आग पर काबू पा लिया गया है. इस आग में किसी के जनहानि होने की कोई सूचना नहीं है. आज पूरी तरीके से बुझा ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.