नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मौके पर हुई महिला की मौत
नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मौके पर हुई महिला की मौत
ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली थाना क्षेत्र के निराला एस्टेट के पास एक स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह महिला किसी काम से बाजार की तरफ जा रही थी. उसी वक्त तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला ट्रक के नीचे आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. राहगीरों ने बिसरख कोतवाली की पुलिस को बुलवाया और महिला की पहचान करवाई. हालांकि महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है. घटना स्थल से ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया.
पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.