दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'स्कूल चलो अभियान' का आगाज, बच्चों को सारी सुविधाएं देने का इंतजाम - नोएडा बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित

नोएडा में बच्चों को शिक्षा के प्रति प्ररित करने लिए 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत की गई. इस दौरान बच्चे को स्कूल ले जाना से लेकर सारी सुविधाएं मुहैया कराने तक का इंतजाम की जानकारी दी गई.

स्कूल चलो अभियान की हुई शुरुआत
स्कूल चलो अभियान की हुई शुरुआत

By

Published : Apr 4, 2022, 10:19 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: बच्चों को शिक्षा और स्कूल के प्रति प्रेरित करने के लिए 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत की गई. शिक्षा विभाग द्वारा नोएडा सेक्टर 16 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र और गौतम बुद्ध विश्वविद्दालय से इस अभियान को हरी झंडी दिखाई. इस अभियान के दौरान अगले एक महीने में घर-घर जाकर बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही बच्चे को स्कूल ले जाना, स्कूल में उसका रजिस्ट्रेशन कराना, उसे यूनिफॉर्म, किताबें, बैग आदि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जएंगी.

सांसद डॉ महेश शर्मा ने बताया कि महामारी ने जीवन के सभी पहलुओं को प्रभावित किया है, लेकिन इस बीच स्कूली शिक्षा पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है. बावजूद इसके जब समाज खड़ा होता है और नेतृत्व के साथ इस लड़ाई को लड़ता है, तो हम परिणाम देखते हैं. आज हम दो साल बाद एक बार फिर 'स्कूल चलो अभियान' से जुड़ रहे हैं. शिक्षा को एक जन आंदोलन के रूप में लिया गया है. मुख्यमंत्री द्वारा भी इस अभियान के मद्देनजर जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को सूचित किया गया है कि वे प्रयास करें कि एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे.

स्कूल चलो अभियान की शुरुआत

वहीं इस कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर डीएम सुहास एल वाई ने भी शिरकत की. साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली. गौतम बुद्ध नगर डीएम सुहास एल वाई ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 'स्कूल चलो अभियान' गौतम बुद्ध नगर में भी शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में दो वर्ग के लोग रहते हैं, पहला ऐसा वर्ग है जो अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल पढ़ने के लिए भेजता है, वहीं दूसरा वर्ग ऐसा भी है जो अपने बच्चों की शिक्षा के लिए सरकारी स्कूलों पर निर्भर है. उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों में कोरोना माहामारी के चलते कई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाए थे. वहीं नगर में कई तादाद ऐसे लोगों की हैं जो मजदूरी करते हैं, ऐसे में इनके बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लेबर डिपार्टमेंट को सौंपी गई है. वहीं इंडस्ट्रियल वर्कर को इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट के माध्यम से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

बच्चों के साथ ली सेल्फी

ये भी पढ़ें:सीएम योगी ने शुरू किया 'स्कूल चलो अभियान'

ABOUT THE AUTHOR

...view details