नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा सेक्टर 29 मीडिया क्लब में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सूबे की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद ने कहा 'नो टेस्ट नो कोरोना और नो एफआईआर नो क्राइम' की नीति पर योगी सरकार काम कर रही है. यूपी में टेस्टिंग लैब बहुत कम हैं. उन्होंने दिल्ली दंगों को लेकर BJP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली दंगों में बीजेपी का हाथ है और अब रिपोर्ट में साफ हो गया है.
HC जज से हो जांच
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि कानपुर कांड अपराधी, नेता और पुलिस के गठजोड़ से हुआ है. 68 पुलिस वाले हटाए गए, 200 पुलिसकर्मियों के नंबर जांच के दायरे में है. अपराध की गहनता से जांच होनी चाहिए ताकि पता चले कि कौन किस अपराध में शामिल, कौन लोग साज़िश में पीछे थे. शहीद DSP देवेंद्र मिश्रा के पत्र का सच क्या है? ऐसे में हाईकोर्ट के जज से पूरे मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए.