दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'नो टेस्ट-नो कोरोना और नो FIR-नो क्राइम की नीति पर काम कर रही योगी सरकार' - vikas dubey encounter updates

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सूबे की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि कानपुर कांड अपराधी, नेता और पुलिस के गठजोड़ से हुआ है. संजय सिंह ने यूपी सरकार के नो टेस्ट नो कोरोना की बात कही.

sanjay singh remarks on yogi govt over corona status and vikas dubey encounter
संजय सिंह ने ईटीवी भारत से की बात

By

Published : Jul 17, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 10:44 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा सेक्टर 29 मीडिया क्लब में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सूबे की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सांसद ने कहा 'नो टेस्ट नो कोरोना और नो एफआईआर नो क्राइम' की नीति पर योगी सरकार काम कर रही है. यूपी में टेस्टिंग लैब बहुत कम हैं. उन्होंने दिल्ली दंगों को लेकर BJP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली दंगों में बीजेपी का हाथ है और अब रिपोर्ट में साफ हो गया है.

संजय सिंह ने योगी सरकार पर साधा निशाना


HC जज से हो जांच

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि कानपुर कांड अपराधी, नेता और पुलिस के गठजोड़ से हुआ है. 68 पुलिस वाले हटाए गए, 200 पुलिसकर्मियों के नंबर जांच के दायरे में है. अपराध की गहनता से जांच होनी चाहिए ताकि पता चले कि कौन किस अपराध में शामिल, कौन लोग साज़िश में पीछे थे. शहीद DSP देवेंद्र मिश्रा के पत्र का सच क्या है? ऐसे में हाईकोर्ट के जज से पूरे मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए.

संजय सिंह ने ईटीवी भारत से की बात


'नो टेस्ट नो कोरोना और नो एफआईआर नो क्राइम'

सांसद संजय सिंह ने यूपी सरकार केनो टेस्ट नो कोरोनाकी बात कही. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ढाई करोड़ की जनता है और रोजाना 25 हज़ार कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. यूपी में 24 करोड़ जनता और 40 हज़ार कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. ऐसे में आंकड़े को देखते हुए कोरोना टेस्टिंग बढ़ानी चाहिए और रोज़ाना 2 लाख टेस्टिंग का लक्ष्य रखना चाहिए. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 'नो टेस्ट नो कोरोना और नो एफआईआर नो क्राइम' के फार्मूले पर योगी सरकार चल रही है, जो जनता के लिए घातक है.




दिल्ली दंगों पर कही बड़ी बात

दिल्ली दंगों पर आई दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन की रिपोर्ट के सवाल पर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के दंगे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कराए हैं. बीजेपी नेताओं की गंभीर साजिश और भाषणों के चलते दिल्ली के दंगे हुए हैं.

Last Updated : Jul 17, 2020, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details