नई दिल्ली/नोएडा:आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नोएडा के सेक्टर-29 के मीडिया क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान संजय सिंह ने बताया कि केजरीवाल विकास मॉडल के बारे में दिल्ली के 12 विधायक जो मूल निवासी यूपी के है, वो जनपद में जाकर केजरीवाल सरकार के विकास मॉडल के बारे में जानकारी देंगे.
केजरीवाल विकास मॉडल यूपी लाएंगे- संजय सिंह केजरीवाल का विकास मॉडल
1. नि:शुल्क बिजली
2.नि:शुल्क पानी
3.नि:शुल्क शिक्षा
4.नि:शुल्क चिकित्सा
5.नि:शुल्क माताओं और बहनों को बस यात्रा
6.जवानों के शहीद होने पर एक करोड़ समान राशि
7.फसल बर्बाद होने पर किसानों को 50 हजार प्रति हेक्टेयर से भुगतान
23 फरवरी को लखनऊ में बैठक
राजसभा सांसद संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश में राज्य कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी. यह बैठक लखनऊ के गांधी भवन में होगी, जहां पर उत्तर प्रदेश के सभी कार्यकर्ता एक साथ पहुंचेंगे.
सदस्यता अभियान
राजसभा सांसद संजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी से 23 मार्च तक संगठन विस्तार किया जाएगा और सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. यूपी में जगह-जगह पर स्टॉल लगाए जाएंगे और लोगों को केजरीवाल के विकास मॉडल के बारे में जानकारी भी दी जाएगी.
व्यापक जन आंदोलन
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में बैनर पोस्टर लगवाए जाएंगे. प्रत्येक विधानसभा में 5 हजार बैनर पोस्टर लगाए जाएंगे और केजरीवाल के विकास मॉडल को लोगों को समझाया जाएगा. यूपी में कानून व्यवस्था, बलात्कार, हत्या, घटनाओं और लूट की घटनाओं के खिलाफ एक व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा.