नई दिल्ली/नोएडा: स्वच्छ्ता को लेकर नोएडा प्राधिकरण लगातार निजी संस्थानों पर जुर्माना लगा रही है. प्राधिकरण ने अब तक का सबसे अधिक जुर्माना संदीप पेपर मिल पर लगाया है.
प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर 6 में संदीप पेपर मिल पर 21 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. स्वच्छता के मानकों पर खरा ना होने के कारण ये कार्रवाई की गई है. वहीं सेक्टर 16 में बने APJ स्कूल पर 16 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया.
क्यों की गई कार्रवाई?
जन स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी जरनल मैनेजर एससी मिश्रा ने बताया कि स्वच्छ नोएडा प्राथमिकता है. स्वच्छ नोएडा के तहत प्राधिकरण कार्रवाई कर रहा है. सेक्टर 6 में संदीप पेपर मिल पर 4 आधारों पर कार्रवाई की गई है. ETP (वाहित मल उपचार) के खराब होने, रीसाइक्लिंग वेस्ट, पेपर मिल को सबसे खराब श्रेणी का बताया गया.
वहीं सेक्टर 16 के APJ स्कूल की कैंटीन में पॉलीथीन पाए जाने पर 16 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इससे पहले रेयान स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल (सेक्टर 30) और खेतान स्कूल पर भी नोएडा प्राधिकरण जुर्माना लगा चुकी है.