दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसानों को समर्थन में उतरे संजय ने पीएम मोदी और योगी पर बोला हमला - जमीनों का उचित मुआवजा देने की मांग

जमीनों का उचित मुआवजा देने की मांग लेकर 3 महीने से धरना-प्रदर्शन कर रहे 81 गांवों के किसानों को AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने समर्थन दिया है. किसानों के बीच पहुंचे आप नेता ने जमकर पीएम मोदी पर हमले किए.

sanjay-came-out-in-support-of-farmers-attacked-pm-modi-and-yogi
sanjay-came-out-in-support-of-farmers-attacked-pm-modi-and-yogi

By

Published : Dec 20, 2021, 9:15 PM IST

नई दिल्ली/नोए़डा :जमीनों का उचित मुआवजा देने की मांग लेकरकरीब 3 महीने से नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे नोएडा के 81 गांवों के किसानों को आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने समर्थन दिया है. नोएडा विकास प्राधिकरण के खिलाफ जारी किसानों के विरोध-प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहुंचे. उन्होंने किसानों को अपना समर्थन देते हुए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पर जमकर हमला किया.

किसानों के बीच पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी के साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला. उन्होंने किसानों को भारत मां का सपूत बताते हुए पीएम मोदी को देश का कपूत करार दिया. उन्होंने कहा कि देश की एक एक चीज मोदी ने बेच दी है. रेल, एयरपोर्ट से लेकर कंपनियां और बंदरगाहों के साथ ही स्टेडियम तक बेच डाले हैं. उन्होंने यूपी के सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा कि फर्जी मुकदमे लादने में योगी सरकार सबसे आगे है. तिरंगा यात्रा को लेकर फर्जी मुकदमा लाद दिया. जब पूछा कि किसने और कब तिरंगे का अपमान किया तो कहा कि गलती से मुकदमा दर्ज हो गया. ऐसी हैं इनकी सरकारें.

किसानों को समर्थन में उतरे संजय ने पीएम मोदी और योगी पर बोला हमला



एक हफ्ते में आप नेता संजय सिंह का नोएडा में ये तीसरा दौरा था. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज वह नोएडा के किसानों के समर्थन में आए हैं. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण ने किसानों की जमीन अधिग्रहण करते समय कुछ वादे किए थे. उन वादों को प्राधिकरण प्रशासन और सरकार पूरा नहीं कर रही है. इसी वजह से ये किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं किसानों की आवाज को सदन में उठाऊंगा. पहले भी किसानों की आवाज सदन में उठाया है.

81 गांवों के किसानों को AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने समर्थन दिया

इसे भी पढ़ें :आप नेता संजय सिंह ने PGI और लोहिया हॉस्पिटल के खिलाफ लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ नोएडा के 81 गांवों के सैकड़ों किसान लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं किसानों की मांग है कि सभी किसानों को 5% और 10% प्रतिशत वाले प्लॉट और 64% मुआवजा दिया जाए. नक्शा नीति गांवों में न लागू की जाए. आबादी जो जहां है, जैसी है, वहीं छोड़ा जाए. ग्रामीण इलाकों में दुबारा कॉमर्शियल एक्टिविटी शुरू किया जाए. किसानों का कहना है कि जब तक किसानों की मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक किसान प्रदर्शन करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details