नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ हॉटस्पॉट भी बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में नोएडा के हॉटस्पॉट क्लस्टर एरिया सेक्टर 5, सेक्टर 8, सेक्टर 9 और सेक्टर 10 में घरों के अंदर सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है.
नोएडा के हॉटस्पॉट एरिया में सैनिटाइज का काम नोएडा प्राधिकरण की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 70 कर्मचारियों की 35 टीमें बनाकर हैंड स्प्रे मशीन के जरिए सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है.
हॉटस्पॉट एरिया में घर घर सैनिटाइजेशन
नोएडा में सेक्टर 5 में 300 झुग्गी, सेक्टर 8 में 650, सेक्टर 9 में 750 और सेक्टर 10 में 800 झुग्गियों को सैनिटाइज किया जाएगा. नोएडा प्राधिकरण तकरीबन 2500 झुग्गियों को सैनिटाइज करेगा, जोगियों को सैनिटाइज करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षात्मक तरीके से कार्य करने के लिए ट्रेनिंग भी दी गई है.
नोएडा प्राधिकरण ने सभी कर्मियों को PPE किट दी है ताकि उनमें संक्रमण फैलने की गुंजाइश ना रहे. बता दें कि सेक्टर 5, सेक्टर 8, सेक्टर 9 और सेक्टर 10 जेजे क्लस्टर से बीते दिनों सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं.