दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: पिटाई के विरोध में सफाई कर्मचारियों ने थाने में किया प्रदर्शन

नोएडा के फेस 3 क्षेत्र में एक बीजेपी नेता ने सफाईकर्मी को पीट दिया. इसकी जानकारी जब बाल्मीकि समाज के लोगों को हुई तो सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग जमा हुए और विरोध प्रदर्शन किया.

सफाई कर्मचारियों ने किया थाने में किया प्रदर्शन
सफाई कर्मचारियों ने किया थाने में किया प्रदर्शन

By

Published : Mar 13, 2021, 8:16 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा :नोएडा थाना फेस 3 क्षेत्र के बहलोलपुर में एक सफाईकर्मी को बीजेपी नेता ने पीट दिया. इसके विरोध में सफाईकर्मी के साथ बाल्मीकि समाज के लोगों ने एकजुट होकर गिरफ्तारी की मांग की. इतना ही नहीं उन लोगों ने थाने पहुंच कर जमकर हंगामा किया. मामले की जानकारी होने पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन खत्म करवाया.

सफाई कर्मचारियों ने किया थाने में किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें :नोएडा: दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ेगी 'एक्सप्रेस मेट्रो कॉन्सेप्ट', जानें क्या है खासियत

थाने पर किया जमकर प्रदर्शन

नोएडा के थाना फेस 3 क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में एक बीजेपी नेता द्वारा एक सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट की गई. इसकी जानकारी जब बाल्मीकि समाज के लोगों को हुई तो सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग जमा हुए. उन्होंने थाने का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया. साथ ही नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर एसीपी सेंट्रल जोन मौके पर पहुंचे और कार्रवाई किए जाने की बात कहते हुए समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया. थाने पर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

ये भी पढ़ें :नोएडा: गाड़ी से प्रदूषण किट चोरी करने वाला गिरफ्तार

पूरी घटना के संबंध में बाल्मीकि समाज के नेता विकास पुण्डे का कहना है बीजेपी नेता के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हैं. जब तक पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. बाल्मीकि समाज इस लड़ाई को आगे भी लड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details