नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-94 में बने अंतिम निवास में लगातार कोरोना वायरस से मरने वालों का अंतिम संस्कार हो रहा है.
सेक्टर-94 के श्माशान घाट को किया गया सैनिटाइज शवों के दाह संस्कार के साथ वहां एक शव के साथ 20 लोगों को ही जाने की इजाजत है. ऐसे में प्राधिकरण सैनिटाइजेशन का भी पूरा ध्यान रखा रहा है. अंतिम निवास में संक्रमण फैलने के अधिक चांस होता हैं. ऐसे में लगातार वहां संबंधित अथॉरिटी द्वारा सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
अंतिम निवास का सैनिटाइजेशन
कोविड-19 संक्रमण से हो रही मौत और संदिग्ध शवों को अंतिम निवास लाया जाता है. सीएनजी से उनका दाह संस्कार किया जाता है और जो आम कारणों की वजह से मौत हो रही है उनका दाह संस्कार लकड़ियों पर किया जाता है.
ऐसे में रोजाना कई बार अंतिम निवास का सैनिटाइजेशन कराना जरूरी हो जाता है. इसीलिए नोएडा स्वास्थ्य विभाग की सैनिटाइजेशन की टीम लगातार कई बार अंतिम निवास का सैनिटाइजेशन कर रही है.