नई दिल्ली:राजधानी से सटेनोएडा के सेक्टर 50 में मकर संक्रमित के मौके पर विधायक पंकज सिंह ने सफाई कमर्चारियों के साथ 'समरसता भोज' कार्यक्रम का आयोजन किया है. विधायक पंकज सिंह ने जेजे कॉलोनी के सफाई कर्मियों के साथ खिचड़ी भी खाई और जनसंवाद कर उनकी समस्याओं को सुनकर आश्वासन भी दिया.
नोएडा: मकर संक्रांति पर MLA पंकज का सफाई कर्मियों के साथ 'समरसता भोज - नोएडा हिंदी न्यूज़
नोएडा के सेक्टर 50 में मकर संक्रमित के मौके पर विधायक पंकज सिंह ने सफाई कमर्चारियों के साथ 'समरसता भोज' कार्यक्रम का आयोजन किया है.
सफाई कर्मियों के साथ समरस्ता भोज
सेक्टर 50 जे.जे कॉलोनी पहुंचकर बधाई पंकज सिंह ने झुग्गी वासियों और सफाई कर्मचारियों मकर संक्रांति की बधाई दी और उनके साथ बैठकर खिचड़ी भोज भी किया. खिचड़ी भोज के बाद जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक पंकज सिंह ने सेक्टर 50 वासियों की समस्याओं को भी सुनाओ. राशन कार्ड, पेंशन, नाली, सड़क की समस्यों को लोगों ने विधायक को बताई, जिसपर उन्होंने सभी लोगों को समस्याओं के निराकरण को लेकर आश्वस्त भी किया. इसके बाद उन्होंने सोरखा एक्सटेंशन में जरूरतमंदों को कम्बल वितरण भी किया.
कार्यक्रम के दौरान योगेंद्र चौधरी, महेश अवाना, गणेश जाटव, कल्लू सिंह, इन्द्रराज खटाना, पंकज झा, रविन्द्र कुमार, लोकेष यादव, इंदर, धर्मवीर, जगरेश, जयप्रकश, रवि गहलोत, सुनील टांक, संतोष चौटाला, राज खरे सहित बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.