नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO नरेंद्र भूषण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर जिले का कोविड-19 इंचार्ज नियुक्त किया है. CEO नरेंद्र भूषण अकेले ऐसे अधिकारी हैं. जिनकी नियुक्ति के लिए शासनादेश जारी किया गया. जिसमें बाकायदा उन्हें जिले की कमान सौंपी गई. जिले की पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, तीनों प्राधिकरण और तमाम दूसरे महकमों को उनके मातहत कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:-कोरोना संकट में आपकी सुरक्षा की बात, ईटीवी भारत के साथ....
सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट
लेकिन सपा का आरोप है कि शहर के लोग CEO/ कोविड-19 इंचार्ज नरेंद्र भूषण को तलाश कर रहे हैं. अभी तक आम आदमी के बीच यह चर्चा थी कि कोविड इंचार्ज दिखाई नहीं दे रहे. लेकिन अब जिले के खास लोग भी इस मामले पर बात कर रहे हैं. शहरवासी सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट कर पूछ रहे हैं कि आखिर नरेंद्र भूषण कहां गायब हो गए हैं.
CEO की सूचना देने पर 1 हज़ार का इनाम
गौतमबुद्ध नगर समाजवादी पार्टी के महासचिव श्याम सिंह भाटी बाकायदा पोस्टर जारी किया जिसमें CEO की सूचना देने वाले को 1 हज़ार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. उनका कहना है कि जिले में इस समय कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है. लगातार जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.
जिले में कोविड-19 का नोडल प्रभारी नियुक्त
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने CEO नरेंद्र भूषण को जिले में कोविड-19 का नोडल प्रभारी नियुक्त किया. लेकिन वो लापता हैं. जिस समय जिले में नोडल प्रभारी की सबसे ज्यादा जरूरत है. उस समय वो गायब हो गए हैं. इसलिए उन्होंने पोस्टर बनवाए हैं. इसमें लिखा हुआ है कि "गौतमबुद्ध नगर के कोविड-19 नोडल प्रभारी नरेंद्र भूषण पिछले लंबे समय से गायब हैं. जो भी व्यक्ति उनको ढूंढकर लाएगा उनको 1000 रुपए का नगद इनाम दिया जाएगा.
24 घंटे में 1 हज़ार से ज़्यादा मामले
गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 1 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हज़ार के करीब पहुंच गई है. मौतों का आकंड़ा भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. जिले में अबतक 137 के करीब मौतें हो चुकी हैं.