नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में चुनावों को लेकर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स तैनात हैं. इसके बावजूद जिले में बदमाशी बेखौफ घूम रहे हैं. नोएडा के थाना फेस-2 के सेक्टर-80 में बदमाश एक सेल्समैन को गोली मारकर उससे नकदी और मोबाइल लूट फरार हो गए.
नोएडा में बेखौफ बदमाश: गोली मारकर नकदी और मोबाइल लूटा - salesman
घायल सेल्समैन को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल सेल्समैन का नाम विमल सिंह उर्फ बंटी है. जो नोएडा के थाना-49 के सोरखा में रहता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
लूट के बाद फरार हुए बदमाश
नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-80 डी पार्क के पास बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने जिओ कंपनी के एक सेल्समैन को गोली मारकर घायल कर दिया. बदमाश सेल्समैन से कलेक्शन के 35 हजार रुपए और लगभग 15 मोबाइल सहित अन्य चीजें लूट कर फरार हो गए.
घायल सेल्समैन को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल सेल्समैन का नाम विमल सिंह उर्फ बंटी है, जो नोएडा के थाना- 49 क्षेत्र के सोरखा में रहता है, इस मामले में पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.