नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी से सटेनोएडा के सेक्टर 6 कार्यालय पर चल रहा सफाई कर्मचारियों का धरना आज समाप्त हो गया. सफाई कर्मचारी नेता और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया. जिसमें 9 सूत्री मांगों पर बनी सहमति है. बता दें कि बीते एक हफ्ते से नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर सफाई कर्मचारी धरना दे रहे थे. वहीं कल से सभी सफाई कर्मचारी अपने अपने काम पर वापस लौटेंगे.
नोएडा प्राधिकरण में सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म
9 सूत्रीय मांग
1. हड़ताल की अवधि में गिरफ्तार सभी सफाई कर्मचारियों के रिहाई करने की मांग की गई
2. हड़ताल की अवधि में सफाई कर्मचारियों पर दर्ज केसों को वापस करने की मांग की गई
3. हड़ताल की अवधि में जिन कर्मचारियों को ड्यूटी से हटाया गया, उन्हें ड्यूटी पर वापस लिया जाएगा
4. कर्मचारी द्वारा महीने सितंबर में की गई हड़ताल में 10 दिन की हड़ताल अवधि का वेतन नहीं काटा जाएगा
5. जिन कर्मचारियों द्वारा अच्छा कार्य किया जाएगा, उन्हें समय-समय पर पुरस्कृत किया जाएगा
6. बोनस की मांग पर सकारात्मक विचार किया जाएगा
7. झुग्गी-झोपड़ी आवास योजना में सम्मिलित करने की मांग का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में लाया जाएगा
8. ठेका सफाई कर्मचारियों की लगभग ढाई 1000 रुपये प्रतिमाह की वेतन वृद्धि अप्रैल 2021 से लागू किए जाने वाले नए अनुबंधों में संविदाकारों के द्वारा कराया जाना प्रस्तावित
9. श्रम आपूर्ति 2.5 प्रतिशत कर्मचारियों की वेतन वृद्धि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए वृद्धि की घोषणा के अनुसार समय से की जाएगी
हड़ताल खत्म करने की घोषणा
समझौते के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सकारात्मक रुख सफाई कर्मचारियों के लिए अपनाया जाएगा, प्राधिकरण के अधिकारियों ने भी इसी शर्त पर समझौता किया है कि सफाई कर्मचारी कल से काम पर लौटेंगे और हड़ताल बंद करेंगे. अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ और अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस संगठन ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मीटिंग कर हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है.