नई दिल्ली/नोएडा:लूट की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर लुटेरे को ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के ईकोटेक्ट थर्ड थाना पुलिस (Ecotect Third Station Police) ने पायलट चौक के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है. पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी. वहीं आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास चोरी के दो मोबाइल बरामद हुए.
ये भी पढ़ें-Greater Noida: बुजुर्ग महिला की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार, खेत को लेकर हुआ था विवाद
लूट की बाइक और मोबाइल के साथ गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के थाना इकोटेक-3 पुलिस (Ecotect Third Station Police) द्वारा एक लूटेरा/चोर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से लूट व चोरी के 3 मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. ये बाइक एक बिहार के रहने वाले व्यक्ति से लूटी गई थी.