दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस का खुलासाः प्रेम प्रसंग में हुई थी रोबिन की हत्या

सूरजपुर से 27-28 फरवरी की रात को अचानक गायब हुए रॉबिन नाम के युवक के संबंध में उसके परिजनों द्वारा थाने पर कुछ लोगों के खिलाफ नामजद अपहरण कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस मामले की जांच शुरू की. पांच दिन बाद मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेम प्रसंग में रॉबिन की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया था.

नोएडा पुलिस का खुलासाः
नोएडा पुलिस का खुलासाः

By

Published : Mar 5, 2022, 10:12 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः सूरजपुर से 27-28 फरवरी की रात को अचानक गायब हुए रॉबिन नाम के युवक के संबंध में उसके परिजनों द्वारा थाने पर कुछ लोगों के खिलाफ नामजद अपहरण कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस मामले की जांच शुरू की. पांच दिन बाद मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेम प्रसंग में रॉबिन की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया था. पुलिस ने रॉबिन का शव नहर से बरामद किया था. इस घटना में पुलिस ने दाे महिलाओं सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना में प्रयुक्त कार सहित अन्य सामान काे भी बरामद कर लिया.

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने अपहरण के बाद हत्या कर शव को नहर में फेंक देने मामले में खुलासा करते हुये दाे महिला सहित छह अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों की निशानदेही पर कत्ल में प्रयुक्त किये गये सामान, मृतक का आई फोन तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद हुई है. अभियुक्त के नाम सुबोध, सागर, रवि, मनीष हैं. मामले की जानकारी देते हुए सेंट्रल जाेन के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि एक मार्च को थाने पर सूरजपुर के फिरे राम ने सुबोध, सागर रवि व अन्य परिजनों के विरुद्ध अपने भतीजे रोबिन की हत्या करने के सम्बंध में मुकदमा पंजीकृत कराया था.

नोएडा पुलिस का खुलासा

इसे भी पढ़ेंःदाेस्त की जन्मदिन पार्टी से खाना खाकर लाैटने पर पत्नी हुई खफा ताे फंदे से लटककर दे दी जान

पूछताछ में पता चला कि राेबिन का उनके घर की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इससे वे लाेग क्षुब्ध हाे कर हत्या की साजिश की. अभियुक्तों द्वारा साजिश के तहत रोबिन को 27 फरवरी की रात्रि को काम के बहाने से घर पर बुलाकर उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर व कपडे़ से हाथ पैर बांधकर मारपीट कर केबिल से रोबिन का गला घोंटकर हत्या कर दी. सागर के दोस्त मनीष की मदद से कार से ले जाकर कोट नहर में फेंक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details