दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: हॉस्पिटल में भर्ती हुए रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी भी रही मौजूद - doctor metro hospital in noida

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा कमर दर्द की वजह से नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल प्रशासने ने वाड्रा की तबीयत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की है.

रॉबर्ट वाड्रा

By

Published : Oct 22, 2019, 8:09 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 8:40 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 11 मेट्रो हॉस्पिटल में रॉबर्ड वाड्रा कमर दर्द की शिकायत के बाद इलाज करवाने बीती शाम 5:30 बजे आए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कर लिया गया है. प्रियंका गांधी भी मेट्रो अस्पताल उन्हे देखने पहुंची हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन रॉबर्ट वाड्रा का उपचार कर रहे हैं.

बैक पेन की शिकायत के बाद रॉबर्ट वाड्रा नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती

अस्पताल की सुरक्षा कड़ी की गई
नोएडा के मेट्रो अस्पताल में उस समय अफरातफरी मच गई जब प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा कमर दर्द और पैर की शिकायत के बाद इलाज करने के लिए मेट्रो मल्टीस्पेलिस्ट अस्पताल पहुंचे. वाड्रा के गाड़ी से उतरते ही अस्पताल के कर्मचारी उनके दर्द को देखते हुए उनके लिए व्हील चेयर ले आए, लेकिन रॉबर्ड वाड्रा खुद ही चल कर डॉक्टर के पास पहुंचे.

उन्हें अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित वीआईपी वॉर्ड में भर्ती कर डॉकटरो ने उनकी जांच शुरू की. रॉबर्ट वाड्रा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती होने के बाद अस्पताल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. नोएडा के सेक्टर 24 थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी नोएडा के मेट्रो अस्पताल पहुंची पर वो कुछ देर रुकने के बाद वहां से चली गई.

सूचना मिलने के बाद कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेता और दिल्ली के नेता भी अस्पताल पहुंच रहे हैं. रॉबर्ट वाड्रा की तबीयत को लेकर अभी अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Last Updated : Oct 22, 2019, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details