नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 11 मेट्रो हॉस्पिटल में रॉबर्ड वाड्रा कमर दर्द की शिकायत के बाद इलाज करवाने बीती शाम 5:30 बजे आए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कर लिया गया है. प्रियंका गांधी भी मेट्रो अस्पताल उन्हे देखने पहुंची हैं. मिली जानकारी के मुताबिक सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन रॉबर्ट वाड्रा का उपचार कर रहे हैं.
अस्पताल की सुरक्षा कड़ी की गई
नोएडा के मेट्रो अस्पताल में उस समय अफरातफरी मच गई जब प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा कमर दर्द और पैर की शिकायत के बाद इलाज करने के लिए मेट्रो मल्टीस्पेलिस्ट अस्पताल पहुंचे. वाड्रा के गाड़ी से उतरते ही अस्पताल के कर्मचारी उनके दर्द को देखते हुए उनके लिए व्हील चेयर ले आए, लेकिन रॉबर्ड वाड्रा खुद ही चल कर डॉक्टर के पास पहुंचे.