दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

शर्मनाक! इराक से इलाज कराने आए शख्स से लूट, 30 हजार डॉलर छीनकर भागे लुटेरे - SANJEEV UPADHAYA

वैगनआर कार में सवार होकर आए बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताकर चेकिंग के नाम पर इराकी नागरिकों से 30 हजार डॉलर लूट लिए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इराक से इलाज कराने आए शख्स से लूट

By

Published : Jul 18, 2019, 10:05 AM IST

Updated : Jul 18, 2019, 12:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:हिन्दुस्तान में बाहर से आए विदेशी मेहमानों का सत्कार करना हमारी संस्कृति का हिस्सा है, तभी कहते हैं कि अतिथि देवो भव:, लेकिन एनसीआर में जिस कदर अपराध बढ़ता जा रहा है उससे न सिर्फ विदेशी मेहमानों का भरोसा टूट रहा है बल्कि देश की छवि भी बर्बाद हो रही है. इराक से दिल्ली इलाज कराने आए एक नागरिक से 30 हजार डॉलर लूट यानि 23 लाख रुपये लूट लिए गए. अब इराकी नागरिक पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है.

इराकी नागरिक से नोएडा में लूट

वैगनआर में आए थे बदमाश

बता दें, वैगनआर कार में सवार होकर आए बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताकर चेकिंग के नाम पर इराकी नागरिकों से 30 हजार डॉलर लूट लिए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को ढूंढने में लगी हुई है.

हिंदी बोल-समझ नहीं पाते पीड़ित इराकी नागरिक

इराक के रहने वाले फारिश अबी और सादु नाम के दो व्यक्ति अस्पताल के बाहर बैठे हुए थे. इराकी नागरिक फारिश की भाषा पुलिस की समझ में नहीं आ रही है, इसलिए ट्रांसलेटर मुतुल राज को बुलाया गया है.

जेपी अस्पताल के बाहर हुई वारदात

ट्रांसलेटर ने बताया कि फारिश अबी इराक के रहने वाले है और एक रिश्तेदार का नोएडा के जेपी अस्पताल में लीवर ट्रांसप्लांट किया जा रहा है, वो अपने रिश्तेदार के साथ अस्पताल में रुके हुए हैं. शाम को फ़ारिश अबी दो अन्य लोगों के साथ जेपी अस्पताल के बाहर बैठे हुए थे.

तभी वैगनआर कार में सवार होकर तीन बदमाश वहां आए, बदमाशों ने अपने आप को पुलिस वाला बताया और इराकी नागरिक से कहा कि तुम हशीश पी रहे हो. तुम्हारी तलाशी लेनी है और तलाशी लेना शुरू कर दिया. इस बात का फारिश ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने उसकी कमर में बंधी बेल्ट में रखे 30 हजार डॉलर लूट लिए और फरार हो गए.

घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप

विदेशी नागरिक के साथ हुई इस लूट की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. सीओ ने बताया कि इराकी नागरिक की भाषा पुलिस की समझ में नहीं आ रही है, इसलिए ट्रांसलेटर को बुलाया गया है. उससे इराकी नागरिक की बातचीत कराई गई और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jul 18, 2019, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details