नई दिल्ली/नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले डेल्टा 2 सेक्टर में बदमाशों ने परिवार को बंधक बना कर लूट लिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के डेल्टा सेक्टर दो में कुछ बदमाश देर शाम एक किराना व्यापारी के घर घुसे और गन प्वाइंट पर सभी को बंधक बना लिया. बंधक बनाए गए लोगों के मुताबिक लुटेर नकदी और गहनों सहित 25 लाख रुपए की लूट को अंजाम दे गए हैं.
मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची