दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: परिवार को बंधक बना बंदूक की नोक पर लूटे लाखों - ग्रेटर नोएडा में लूट

घर में घुस कर बंदूक की नोक पर इस तरह की लूटपाट होने से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होते हैं. वारदात के बाद से इलाके के लोगों में खौफ का माहौल है.

Robbery incident occur in delta sector two under surjpur police station
ग्रेटर नोएडा में लूट

By

Published : Feb 15, 2020, 8:49 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले डेल्टा 2 सेक्टर में बदमाशों ने परिवार को बंधक बना कर लूट लिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के डेल्टा सेक्टर दो में कुछ बदमाश देर शाम एक किराना व्यापारी के घर घुसे और गन प्वाइंट पर सभी को बंधक बना लिया. बंधक बनाए गए लोगों के मुताबिक लुटेर नकदी और गहनों सहित 25 लाख रुपए की लूट को अंजाम दे गए हैं.

ग्रेटर नोएडा में लूट

मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची

सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जांच में जुट गए. फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है.

सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठे सवाल

घर में घुस कर बंदूक की नोक पर इस तरह की लूटपाट होने से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े होते हैं. वारदात के बाद से इलाके के लोगों में खौफ का माहौल तो है ही बल्कि लोग पुलिस पर भी कई सवाल खड़े कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details