नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के बिसहड़ा के पास बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने बिसाहड़ा के पास एक फार्म हाउस पर कुछ लोगों को असलहे के बल पर बंधक बनाकर मारपीट की फिर लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो हो गया है.
पुलिस के अनुसार दादरी पुलिस को 26 की रात को पीड़ित अर्जुन प्रसाद सिंह द्वारा सूचना दी गई कि दादरी बाईपास, बिसहड़ा रोड पर उनके फार्म हाउस पर अज्ञात तीन बदमाशों ने लूटपाट की है. घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की. घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच करने में जुट गई है. बदमाशों ने सोलर पैनल की दस बैटरी, एक सैमसंग एलईडी व लगभग 50 हजार रुपये नकद लूट लिए. घटना में फार्म हाउस पर पीड़ित का भाई और तीन मजदूर मौजूद थे. पीड़ित के भाई को चोट आई है.